मुरादाबाद : इस्लामनगर की गलियों में समस्याओं का डेरा, ग्रामीण कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर
पुराने शौचालय पर प्लास्टर कराने के बाद प्रधान ने मांगी लाभार्थियों से आधी रकम
इस्लामनगर गांव में सड़क पर घरों के आगे जमा नालियों का गंदा पानी।
मुरादाबाद , अमृत विचार। इस्लामनगर गांव में प्रधान की हठधर्मिता से अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। नालियों के पानी ने सड़कों पर नाले का रूप ले लिया है जिससे ग्रामीण कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। सामूहिक शौचालय की टंकी टूटी हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर भी गंदगी पसरी है।
इस्लामनगर गांव और उसके मजरे सैदपुर खादर की आबादी 5000 है जिसमें 2350 मतदाता हैं। गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर द्वारा सेवाएं दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मी कभी-कभी आते हैं। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने बताया कि रसोईघर की क्षतिग्रस्त दीवार को बनवाने के विषय में कई बार ग्राम प्रधान को बता चुके हैं, पर उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। किसी भी दिन दीवार गिर जाएगी।
वहीं, स्कूल परिसर में बने दो आंगनबाड़ी केंद्रों में से एक पर तैनात कार्यकत्री सुमन ने बताया कि गांव में 17 गर्भवती, 15 धात्री महिलाएं और 77 बच्चे हैं। जिनको हर महीने पुष्टाहार बांटा जाता है। अबक्कापुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा तीन महीने में एक बार पुष्टाहार बांटा जाता है। ग्रामीण रहीस अहमद ने बताया कि गांव में कुछ हिस्से में प्रधान ने टूटी सड़कों और नालियों को सही करने से मना कर दिया है।
रहीस के अनुसार प्रधान का कहना है जहां वोट नहीं मिले वहां काम नहीं कराया जाएगा। गांव में सरकार की ओर से 69 शौचालय मिले हैं। पर प्रधान द्वारा इनके लिए पात्रों से कमीशन मांगा जाता है। राहुल पुत्र रामपाल, वीर सिंह पुत्र बाबू, बंटी पुत्र मुंशीराम, चरण सिंह पुत्र रामचंद्र, भगवानदास पुत्र कृष्ण, नेतराम पुत्र बंशी ने आरोप लगाया कि पहले से बने शौचालय पर प्लास्टर कराकर पात्रों के खाते में आने वाले 12 हजार में छह हजार रुपये प्रधान मांग रहा है। ऐसे गांव में ग्रामीण प्रधान की हठधर्मिता से तंग आ चुके हैं।

सामुदायिक महिला शौचालय के दरवाजे पर लगा ताला।
आवासीय योजना के सत्यापन को सचिव ने मांगे 8000 रुपये
मुरादाबाद। मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत समदा राय सहाय के ग्रामीणों ने गांव में तैनात सचिव की आवासीय योजना के लाभार्थियों से आवास के सत्यापन के नाम पर धनराशि मांगने की शिकायत की है। जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी को गांव समदा राय सहाय के निवासी फूलवती पत्नी लक्ष्मण, ओमपाल पुत्र जागन, रेखा देवी पत्नी अनिल, महरूम जहां पत्नी असलम अली, उर्मिला देवी पत्नी सोमपाल ने गांव में तैनात सचिव मनोज कुमार पर आरोप लगाते हुए दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि सभी आवासीय योजना के लाभार्थियों से सचिव ने आवास के सत्यापन करने के बदले प्रत्येक से आठ हजार रुपये की मांग की थी। पैसे न देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर आवास निरस्त कर दिए गए हैं। शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच करने के आदेश दिये हैं। बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस्लामनगर गांव का मामला संज्ञान में आया है। गांव में शौचालय पहले से बने हैं तो नये शौचालयों का निर्माण रोक लिया जाएगा। इसकी जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -विवेकानंद, एडीपीआरओ
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'संवाद, संपर्क और संबंध से चुकाऊंगा वोट का कर्ज'
