Varun Dhawan को लेकर फिल्म बनाएंगे जाने-माने निर्देशक एटली, जून में शूरू हो सकती है शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार एटली , वरूण धवन को लेकर फिल्म बना सकते हैं। एटली इन दिनों शाहरुख खान को लेकर जवान बना रहे हैं।बताया जा रहा है कि जवान के बाद एटली एक और बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वरुण धवन नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर वरुण और एटली के बीच कई बार चर्चा भी हो चुकी है। यह फिल्म थेरी का रीमेक होगी। 

ये भी पढे़ं- Video : अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने पर किया डांस, लोगों को खूब पसंद आया

इस फिल्म का निर्माण पहले केवल एटली ही करने वाले थे, लेकिन अब उनके साथ प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का नाम भी जुड़ गया है। यह फिल्म इसी साल जून से सितंबर के बीच शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि फिल्म थेरी वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें दलपति विजय नजर आए थे। फिल्म में सामंथा और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में थीं।

ये भी पढे़ं- आलिया भट्ट ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कार्डियो एक्सरसाइज करती आई नजर

 

 

संबंधित समाचार