दिनेशपुरः बागेश्वर धाम के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली ध्वज यात्रा

'जय श्री राम' व 'जय श्री बालाजी महाराज' के उद्घोष से गूंजा नगर 

दिनेशपुरः बागेश्वर धाम के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों ने निकाली ध्वज यात्रा

दिनेशपुर, अमृत विचार। आरएसएस व विहिप एवं स्थानीय सनातनी धर्म बागेश्वर धाम समर्थक ने नगर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली। ध्वज यात्रा का जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हिंदूवादी संगठनों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठित रहने का आह्वान किया।
रविवार को सायं तीन बजे श्रीबालाजी मंदिर प्रांगण में आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता एवं स्थानीय सनातनी धर्म बागेश्वर धाम के सैकड़ों समर्थक एकत्र हुए। श्री हनुमान चालीसा का पाठ के साथ ही 'जय श्री राम' व 'जय श्री बालाजी महाराज' के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

मंदिर से विशाल ध्वज यात्रा प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुख्य चौक से पंजाबी गली होकर सब्जी मंडी होते हुए मंदिर परिसर वापस पहुंची। तत्पश्चात सभा का आयोजन किया हुआ। इस दौरान वक्ताओं में आरएसएस के तहसील प्रचारक प्रियांशु जोशी, विहिप जिला मंत्री राजेंद्र सिंह मेहरा, विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मंडल व संयोजक सभासद हिमांशु सरकार ने सभा को संबोधित किया। 

वक्ताओं ने बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व सनातन धर्म के प्रति प्रत्येक हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया। संचालन खंड संपर्क प्रमुख देव कुमार व इंद्रजीत मंडल ने किया।

विशाल ध्वज यात्रा में नपं. चेयरमैन सीमा सरकार, गूलरभोज नपं. चेयरमैन अनीता दुबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग, व्यापारी नेता विशंभर लाल मिगलानी, पूर्व सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह कुंवर, पूर्व ईओ हरिचरण सिंह, कूल्हा उप प्रधान गोपाल सिंह ठठोला, गोविंद सिंह चौहान, मान सिंह कोरंगा, कैलाश शर्मा, प्रकाश खोलिया, दीपक मक्कड़, सहसंयोजक प्रभाकर नयाल उर्फ मोनू, नरेंद्र सिंह कोरंगा, अशोक छाबड़ा, मोहन खोलिया, देवेंद्र धर्मसक्त्तू,भुवन चंद्र द्विवेदी, सुधांशु सरकार,तरुण दुबे,भोला शर्मा, राहुल मंडल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, धीरज पंत, विश्वजीत मंडल, दिनेश नयाल, सचिन राणा, राम सिंह कोरंगा, नवीन देऊपा, प्रोजीत मंडल, सुकुमार सरकार सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।