देहरादूनः मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी, तीन ठग गिरफ्तार

देहरादूनः मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी, तीन ठग गिरफ्तार

देहरादून, अमृत विचार। स्पेशल टास्क फोर्स ने सहस्त्रधारा रोड स्थित अमित विहार कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले महिला सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, 6 पासबुक, 4 सिम कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। 

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों निशांत शर्मा, टुनटुन कुमार और मेघा शर्मा द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुद्रा लोन योजना के बारे में विज्ञापन अपलोड किया जाता था फिर फर्जी नंबर से लोगों को कॉल की जाती थी। 

आरोपी लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति से उसका आधार कार्ड, बैंक डिटेल और अन्य जानकारियां मांगते थे। जब लोगों को यकीन हो जाता था कि उन्हें ऋण मिल जाएगा तो फिर आरोपी उनसे प्रोसेसिंग फीस और इंश्योरेंस के नाम पर रुपये जमा करा लेते थे।