देहरादूनः 03 से 05 मार्च तक चलेगा वसंतोत्सव कार्यक्रम, फूलों की 158 प्रजातियों से महकेगा राजभवन   

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। इस बार होने वाले वसंतोत्सव आयोजन से फूलों की 150 से ज्यादा प्रजातियों की खुशबू से राजभवन महकेगा। 03 से 05 मार्च के बीच होने वाला वसंतोत्सव में 158 प्रजातियों के रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी उद्यान विभाग की ओर से लगाई जाएगी। 

आपको बता दें, कि हर साल राजभवन में उद्यान विभाग की ओर से इस प्रकार का आयोजन किया जाता है जिसमें अलग- अलग किस्म की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। इस बार होने वाली प्रदर्शनी में 158 प्रकार की प्रजातियां लगाई जाएंगी साथ ही रूफ गार्डनिंग प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उद्यान विभाग के निदेशक डॉ एचएस बवेजा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हर साल होने वाला वसंतोत्सव अबकी बार तीन दिन तक चलेगा। पहले यह सिर्फ दो दिन तक ही चलता था।