IND vs AUS : 'पांच महीने बाद वापसी करके बहुत खुश हूं', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले रविंद्र जडेजा का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रविंद्र जडेजा ने कहा कि मैं टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का इंतजार कर रहा था

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी वापसी को लेकर बात की और वह इमोशनल नज़र आए। बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। रविंद्र जडेजा ने कहा, पांच महीने बाद वापसी करके बहुत खुश हूं। सर्जरी के बाद रिहैब में फिजियो ने छुट्टी के दिन भी मुझ पर मेहनत की।

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में घुटनों की चोट लगवाने की वजह से रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे, वह करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से वापसी कर रहे हैं। 

रविंद्र जडेजा ने कहा कि मैं टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का इंतजार कर रहा था। मैं  घुटने की चोट से परेशान था और सर्जरी का इंतजार हो रहा था। मैंने सोचा की वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी करवाना चाहिए या बाद में। डॉक्टर की सलाह पर मैंने वर्ल्ड कप से पहले सर्जरी करवाई, क्योंकि सर्जरी के बिना भी वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल था। जडेजा ने कहा, 'रिकवरी का समय बहुत मुश्किल होता है। इस दौरान लगातार यही सवाल आता है कि आप कब फिट होंगे। घर से जब टी-20 वर्ल्ड कप देखा तो मुझे लगा कि मैं भी वहीं हूं। ये चीजें आपको मोटिवेट करती हैं। आप अच्छे से ट्रेनिंग और रिहैब करते हैं।

दो टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर 
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली 
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला 
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड

संबंधित समाचार