काशीपुरः राशन विक्रेताओं ने की डोर स्टेप डिलीवरी खत्म करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर राशन विक्रेताओं ने रोष जताया। साथ ही एसएमओ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मार्च माह का राशन नहीं उठाने की चेतावनी दी। 

सोमवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर रीना डोभाल को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि माह दिसंबर जनवरी व फरवरी में दुकानदारों से 12 रुपये प्रति कुंतल ठेकेदार के आदमियों व चालकों के माध्यम से वसूली की गई है। विक्रेताओं का आरोप है कि दुकान पर पहुंच रहा माल घटतोली हो कर पहुंच रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने 10 जनवरी को आरएफसी हल्द्वानी व जिला पूर्ति अधिकारी उधम सिंह नगर सहित एसएमओ को भी दी थी। 

वहीं, इसकी शिकायत खाद्य मंत्री रेखा आर्य व उपायुक्त आयोग को मोबाइल कॉल के माध्यम से भी की गई। बावजूद इसके अभी तक न कोई कार्रवाई की गई और ना ही कोई ठोस कदम उठाया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी को हटाने की मांग की। 

साथ ही चेताया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर वह मार्च माह का राशन नहीं उठाएंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष विनोद सारस्वत, महासचिव सार्थक अग्रवाल, दीपक सिंधवानी, बृजकिशोर आदि रहे।

संबंधित समाचार