वाराणसी : सड़क पर बर्बाद हो रहा पानी, पूर्व पार्षद ने लेट कर जताया विरोध 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,वाराणसी। शहर के नई सड़क चौराहे पर बह रहे पानी की समस्या को दूर कराने के लिए पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने अनोखा रास्ता निकाला । वह बहते हुये पानी में खुद लेट गये और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द बहते हुये पानी को रोका जाये। जिससे पानी की बर्बादी न हो। साथ ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। उनका यह अनोखा प्रदर्शन देख कर लोग भी हैरान हो गये।

दरअसल,नई सड़क के बीचोबीच पाइप लाइन टूट गई है। जिससे पेयजल बर्बाद हो रहा है। इतना ही नहीं दालमंडी से लेकर हाफिज मस्जिद तक जाने वाली सड़क पर चलना दूभर है। लोग अक्सर यहां फिसल जाते हैं,जिससे उनकों चोट आती है। यह समस्या बीते सात दिनों से बनी हुई है।

जिसकों दूर कराने के लिए पूर्व पार्षद ने जलसंस्थान के अधिकारियों से शिकायत भी की थी,लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद आखिरकार उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : गोंडा : पीएम श्री योजना के तहत जिले के 31 विद्यालय चयनित

संबंधित समाचार