गोंडा : पीएम श्री योजना के तहत जिले के 31 विद्यालय चयनित
भारत सरकार की बेवसाइट पर जारी की गई चयनित स्कूलों की सूची
अमृत विचार, गोंडा । पीएम श्री योजना के तहत आवेदन करने वाले स्कूलों की चयन सूची सोमवार को जारी कर दी गई। इस सूची में जिले के 31 स्कूल पीएम श्री योजना के लिए चयनित किए गए हैं। चयनित स्कूलों की सूची भारत सरकार की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। चयनित स्कूलों के बुनियादी शिक्षा में सुधार के साथ ही इन्हें कांन्वेंट स्कूलों के मुकाबले विकसित किया जायेगा। प्रत्येक स्कूल के विकास पर दो करोड़ रुपये खर्च कर बुनियादी संसाधन जुटाए जाएंगे।
पीएम श्री योजना के लिए तय किए गए मानक के मुताबिक जिले के 866 स्कूलों को चयन सूची में शामिल किया गया था और इन स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे। इसके सापेक्ष करीब आठ सौ स्कूलों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था। अब केंद्र सरकार ने इनमें से 31 स्कूलों को चयनित किया है। सोमवार को चयनित स्कूलों की सूची भारत सरकार के वेबसाइट पर जारी कर दी गई। चयनित होने वाले स्कूलों में शहर के राजकीय कन्या इंटर कालेज के साथ ही 31 स्कूलों को शामिल किया गया है।
सूची में नगर पालिका कन्या इंटर कालेज नवाबगंज, कंपोजिट स्कूल विशुनपुर रुपईडीह, कंपोजिट स्कूल बुटवलिया करनैलगंज, कंपोजिट स्कूल खेतहिया तरबगंज, कंपोजिट स्कूल गैलेनग्रंट नवाबगंज, कंपोजिट स्कूल मंगुरही कटराबाजार, कंपोजिट स्कूल लौव्वा टेपरा बेलसर, कंपोजिट स्कूल चौरी हलधरमऊ, कंपोजिट स्कूल इमामबाड़ा शहर गोंडा, कंपोजिट स्कूल भौरीगंज परसपुर, कंपोजिट स्कूल लक्ष्मनपुर जाट झंझरी, कंपोजिट स्कूल कुतुबगंज मुजेहना, कंपोजिट स्कूल सिंघवापुर इटियाथोक, कंपोजिट स्कूल दुर्जनपुर बेलसर, कंपोजिट स्कूल छतौनी रुपईडीह, कंपोजिट स्कूल गैसेंद्रपुर ग्रंट इटियाथोक कंपोजिट स्कूल पिपरा भिटौरा पंडरीकृपाल, कंपोजिट स्कूल धनौरा परसपुर. कंपोजिट स्कूल गेडसर वजीरगंज, स्कूल, प्राइमरी स्कूल मसकनवां छपिया, प्राइमरी स्कूल बनगई बरुवार द्वितीय मुजेहना, प्राइमरी स्कूल पूरे घिसईराम तरबगंज, प्राइमरी स्कूल कटरा लकडमंडी नवाबगंज, प्राइमरी स्कूल ठडवरिया पंडरीकृपाल, प्राइमरी स्कूल पांडेय चौरा करनैलगंज, प्राइमरी स्कूल परसिया वजीरगंज, प्राइमरी स्कूल चईपुरवा कटरा बाजार व प्राइमरी स्कूल चेकसनिया हलधरमऊ का नाम चयन सूची में शामिल है। बीएसए अखिलेश प्रताप ने चयनित स्कूलों के शिक्षकों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : ट्रस्ट को राम जन्मभूमि परिसर में संग्रहालय निर्माण से मिली निजात
