मेरठ: दुकान के तहखाने से 50 लाख के गहने चोरी, जांच करने पहुंचे SP देहात

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। कपड़ा कारोबारी की दुकान से चोरी हुए 50 लाख के सोने के जेवरात के मामले में मंगलवार को SP देहात जांच करने पहुंचे। उन्होंने, छत के रास्ते से लेकर दुकान की जांच की। पुलिस नौकर से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: बोरे में भरकर 300 जोड़ी जूते चोरी करके ले गए चोर, घटना CCTV में कैद

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में मुख्य बाजार में मोहन लाल माहेश्वरी की माहेश्वरी वस्त्र भंडार के नाम से दुकान है। मोहन लाल कपड़ों के व्यापारी हैं। मोहनलाल ने बताया कि वह अपने घर का सारा सोना दुकान में बने तहखाने में रखता था। चोरों ने दुकान के तहखाने से सोना चोरी कर लिया। जिनकी, कीमत लगभग 50 लाख बताई गई हैं। चोरी के बाद चोर  अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए हैं। मंगलवार को SP देहात अनिरूद्ध सिंह जांच करने पहुंचे। उन्होंने, दुकान मालिक से बात की। छत की कुंडी खुली मिली। माना जा रहा है कि चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए। पुलिस इस मामले में एक नौकर से भी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढे़ं- मेरठ: पति को छुड़ाने पहुंची पत्नियों का हुआ आमना सामना, बीच सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार