हल्द्वानी: हवलदार गोविंद दसौनी को मिला गैलेंट्री अवार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फूलचौड़ निवासी गोविंद सिंह दसौनी को भारतीय सेना के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों को ढेर करने के बाद फौजी को सेना मेडल सम्मान से नवाजा गया है।

बीते पंद्रह वर्षों से सेना में रहकर देश सेवा करने वाले गोविंद सिंह दसौनी ने बताया कि 16 मार्च 2022 की रात में उनकी यूनिट को एक मिशन पर भेजा गया था। मिशन में उन्होंने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। 26 जनवरी 2023 को भारतीय सेना के गैलेंट्री अवार्ड से हवलदार गोविंद सिंह दसौनी को सम्मानित करने की घोषणा की गई।

गोविंद सिंह दसौनी ने बताया कि यह उनके परिवार का दूसरा सेना मेडल है। वर्ष 2010 में उनके तहेरे भाई तारा सिंह दसौनी जम्मू-कश्मीर में ही शहीद हुए थे। वर्ष 2011 में शहीद तारा सिंह दसौनी को सेना मेडल से नवाजा गया था। दसौनी ने बताया कि उनके तीन भाई और चाचा भी भारतीय सेना में सेवारत हैं।

संबंधित समाचार