बर्फ से ढके किश्तवाड़ से सेना और वायुसेना ने गर्भवती महिला को निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके किश्तवाड़ जिले के नवापाची इलाके से भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के साथ मिलकर गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने यहां बताया कि महिला को किश्तवाड़ शहर में स्थानांतरित किया, जहां उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में लोगों को उनकी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद कर रही है, जहां बेहद खराब मौसम और कठिन परिस्थिति बनी हुई हैं, विशेष रूप से सर्दियों के दौरान जहां राजमार्ग बंद होने के कारण यह क्षेत्र अन्य हिस्सों से पूरी तरह से कटा रहता है।” 

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के अलावा लोगों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता करती रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के प्रति त्वरित कार्रवाई करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के शिमोगा एयरपोर्ट का नाम इस पूर्व CM के नाम पर रखा जाएगा, बोम्मई ने किया ऐलान

संबंधित समाचार