कर्नाटक के शिमोगा एयरपोर्ट का नाम इस पूर्व CM के नाम पर रखा जाएगा, बोम्मई ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल ने शिमोगा एयरपोर्ट का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के नाम पर रखने का फैसला किया है। गौरतलब है, राज्य सरकार ने पिछले साल भी येदियुरप्पा के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम रखने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के नाम पर शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम रखने का फैसला किया है और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जाएगा। विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि यह येदियुरप्पा के प्रयासों के कारण है कि केवल 18 महीनों में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है। एक बार जब हवाईअड्डा चालू हो जाएगा, तो यह क्षेत्र में शिक्षा, उद्योग, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा के सहयोगात्मक प्रयास के कारण शिवमोग्गा राज्य के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है। शरवती परियोजना से विस्थापितों के सामने आ रही समस्याओं पर उन्होंने कहा कि सरकार इसका स्थायी समाधान निकालेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सर्वे करा रहा है और रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा, 'बीजेपी इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएगी, जबकि विपक्षी पार्टियों ने समस्या का हल नहीं ढूंढा है। हमारी डबल इंजन सरकार निश्चित तौर पर विस्थापितों को न्याय देगी।

यह भी पढ़ें- पक्षियों के विमानों से टकराने की घटनाओं को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

संबंधित समाचार