अयोध्या: विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किसान समस्याओं को लेकर गुरुवार को सोहावल तहसील के एसडीएम मनोज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत कर 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। मांग की गई है कि छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए, ग्राम पंचायतों में बने शौचालय को सुचारु रुप से चालू कराया जाए, गांव के मार्ग दुरुस्त कराए जाए, ग्राम पंचायत करेरू में दो दशक पहले बनाए गए राजकीय पशु चिकित्सालय की बाउंड्री बनवाई जाए।
इसके अलावा धान क्रय केंद्रों पर किसानों का बकाया भुगतान, मसौधा सोहावल संपर्क मार्ग पर ठीक कराने व गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली पर रोक लगाने की मांग की गई है। पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहर लाल तिवारी, अबरार खान, राजू निषाद, गयादीन निषाद, सगीर अहमद, नरेंद्र विश्वकर्मा, मंगरु राम, मिर्जा कमरुज्जमा, सूर्यनारायण विश्वकर्मा समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: माता-पिता की सामान्य मृत्यु पर भी नाबालिग बच्चों को मिलेगी पेंशन
