Chitrakoot News: Childline के हस्तक्षेप से रुक गया बाल विवाह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। चाइल्डलाइन के हस्तक्षेप से एक बच्ची की शादी रुक गई। बच्ची की भावी ससुराल से भी संस्था के लोगों ने बात की और समझाया, जिससे वे भी बाल विवाह न करने को राजी हो गए। चाइल्डलाइन सर्वोदय सेवा आश्रम के समन्वयक विशेष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि कर्वी कोतवाली अंतर्गत अमानपुर गांव में एक व्यक्ति अपनी लगभग 12 साल की बेटी की शादी कर रहा है। 

बारात टीकमगढ़ से आ रही है। इस पर वह काउंसलर नीलू देवी के साथ मौके पर पहुंचे। नीलू ने स्कूल से बच्ची की आयु प्रमाणित कराई और फिर इसकी सूचना बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी व पुलिस को दी गई। सीडब्लूसी के अध्यक्ष राकेश माथुर, संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ चंद्र चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह आदि ने बच्ची के पिता व अन्य परिजनों को समझाया। संरक्षण अधिकारी ने टीकमगढ़ में भी बात की। 

इस पर बच्ची के भावी ससुरालीजन कुछ नानुकुर के बाद शादी न करने पर राजी हो गए। चाइल्डलाइन के समन्वयक ने बताया कि अपुष्ट सूत्रों से यह भी पता चला कि बच्ची के पिता को उसकी भावी ससुराल से दो लाख रुपये भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पीटा जा रहा स्वच्छता का ढिंढोरा, करोड़ों खर्च कर बने नाले कूड़े से पटे

संबंधित समाचार