FIFA Awards : फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में लियोनेल स्कालोनी, कार्लो एंसेलोटी और पेप गार्डियोला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ज्यूरिख। लियोनेल स्कालोनी (Lionel Scaloni), कार्लो एंसेलोटी (Carlo Ancelotti) और पेप गार्डियोला (Pep Guardiola) को फीफा के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जबकि विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची मोरक्को के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वालिद रेग्रागुइ को पर्याप्त वोट नहीं मिल सके। दुनिया भर में कोचों और कप्तानों की चयन समिति, चुनिंदा मीडिया और प्रशंसकों ने आनलाइन वोटिंग में अर्जेंटीना के स्कालोनी, रीयाल मैड्रिड के एंसेलोट्टी और मैनचेस्टर सिटी के गार्डियोला को वर्ष 2022 के 'फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच' के पुरस्कार के फाइनल के लिए नामित किया। 

अर्जेंटीना ने विश्व कप , मैड्रिड ने युएफा चैम्पियंस लीग और सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था। वालिद को विश्व कप से तीन महीने पहले मोरक्को का कोच बनाया गया था और उनकी टीम बेल्जियम और क्रोएशिया के ग्रुप में अपराजेय रही। मोरक्को ने स्पेन और पुर्तगाल को हराया लेकिन गत चैम्पियन फ्रांस से हार गई। 

फीफा कोचिंग पुरस्कार 2010 में शुरू होने के बाद से अफ्रीका का कोई कोच या अफ्रीकी टीम का कोई कोच अंतिम तीन में नहीं पहुंच सका है। इसमें यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी कोचों का ही दबदबा रहता है।

ये भी पढ़ें :  केविन पीटरसन ने कहा- नियमों में बदलाव को लेकर SA20 की राह पर चल सकता है IPL

 

संबंधित समाचार