बाजपुरः जग्गा से संपर्क के संदेह में युवक को ले गई दिल्ली पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस रिमांड में चल रहे आतंकी गतिविधियों में लिप्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को लेकर स्पेशल सेल (दिल्ली पुलिस) के इंस्पेक्टर प्रवीण दुग्गल की अगुवाई में बाजपुर पहुंची आठ सदस्यीय दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बैंतखेड़ी निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। 

जिससे कोतवाली बाजपुर में दिल्ली पुलिस के साथ ही एएसपी काशीपुर अभय सिंह, स्थानीय पुलिस अधिकारियों, आईबी एवं इंटेलीजेंट्स विभाग की टीमों ने कई घंटे गहन पूछताछ की। इसके बाद उसे पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई है। 

सूत्रों के अनुसार आरोपित युवक के पूर्व में जग्गा के संपर्क में रहने की जानकारी उससे पूछताछ के दौरान सामने आई जिसके चलते संदेह के आधार पर उसे गहन पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है।

संबंधित समाचार