चार एटीएम से चोरों ने लूटे 75 लाख, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। उत्तर भारत के रहने वाले संदिग्ध चोरों के एक दल ने रविवार तड़के तमिलनाडु के कुड्डालोर-चित्तूर रोड (एनएच 38) पर तिरुवन्नामलाई जिले में चार बैंकों के एटीएम तोड़ दिये और 75 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चार एटीएम में से तीन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के हैं और दूसरा एक निजी एटीएम है जो इंडिया वन का है।

ये भी पढ़ें - गुवाहाटीः जंगली हाथी ने सेना के एक जवान को कुचला

नियमित गश्त के दौरान इन एटीएम में क्षतिग्रस्त चेस्ट बॉक्स को देखने के बाद पुलिस कर्मियों ने एटीएम डकैती का खुलासा किया। एसबीआई के तीन एटीएम- दो तिरुवन्नामलाई शहर में देवी मरिअम्मन मंदिर के पास व थंड्रमपट्टू मेन रोड पर बस स्टैंड के पास तथा पोलूर शहर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरोह ने गैस वेल्डिंग मशीनों का उपयोग करके तिजोरी को तोड़ दिया और इन तीन एटीएम से क्रमशः 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये और 20 लाख रुपये लूट लिए। चौथा एटीएम, इंडिया वन का है, जो कलसपक्कम शहर में गवर्नमेंट बॉयज़ हाई स्कूल के पास स्थित है, जहाँ से पाँच लाख रुपये लूट लिए गए।

खेलों का निरीक्षण करने वाले उत्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने कहा कि सभी चार एटीएम में एक ही कार्यप्रणाली अपनाई गई, जहां उन्होंने कैश चेस्ट को तोड़ने के लिए गैस वेल्डिंग मशीनों का इस्तेमाल किया है। रुपये लूटने के बाद चोरों ने मशीन में आग भी लगा दी है। चूंकि तीनों एसबीआई एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, इसलिए पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए उनके फुटेज की पुष्टि कर रही है।

दूसरे एटीएम में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। पुलिस ने डकैती की जांच के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया है और उनमें से एक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश रवाना हो गई है। कन्नन ने संवाददाताओं से कहा कि यद्यपि इस प्रकार की चोरी महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हुई है। यह तमिलनाडु में इस तरह की पहली घटना है। उन्होंने कहा कि चोर उत्तर भारत से होने चाहिए और एटीएम के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ होने वालों ने ही सेंधमारी की होगी।

उन्होंने कहा कि चोरी में शामिल गिरोह को अच्छी तरह से अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु-आंध्र सीमाओं को सील कर दिया गया था। साथ ही चेक पोस्ट लगाए गए थे। चोरों की तलाश में वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर,तिरुवरूर और तंजावुर सहित सभी पड़ोसी जिलों में सतर्कता तेज कर दी गई है। तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा पर भी वाहनों की जांच तेज कर दी गई, जिससे ट्रैफिक भी जाम हो गया।

सभी चार एटीएम कुड्डालोर-चित्तूर रोड पर स्थित हैं और चार एटीएम के बीच की औसत दूरी 20 किमी है। इस बीच, तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू ने कहा कि चोरों के हरियाणा से होने का संदेह है तथा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक पुलिस की ओर से संयुक्त जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वाहनों की जांच तेज कर दी गई है तथा लुटेरों को राज्य से भागने से रोकने के लिए राज्य की सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें - न्यायमूर्ति बिंदल कुमार सोमवार को लेंगे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

संबंधित समाचार