Earthquake : तुर्की में फिर आया 4.7 तीव्रता का भूकंप, अब तक 34 हजार से अधिक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आकारा। तुर्की में भूकंप के झटकों का आना जारी है। एक बार फिर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार से अधिक पहुंच गई है। इस बीच भूकंप के सातवें दिन भी राहत और बचाव का काम जारी। तुर्की के भूकंप की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे है। सीसीटीवी वीडियो में धरती हिलती हुई और इमारतें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं। 

संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को सीरिया के भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में बेहद जरूरी सहायता पहुंचाने में हो रही विफलता की निंदा की और साथ ही ये भी चेतावनी दी कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,800 से अधिक हो सकती है। भूकंप ने तुर्की को पूरी तरह से तबाह कर दिया है और एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। साथ ही मलबे से लगातार शवों के निकाले जाने से मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है  भूकंप से हजारों इमारतों के ढह जाने के छह दिन बाद रविवार को बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो छोटे बच्चों सहित कई लोगों को मलबे से निकाला।

सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,500 हुई-डब्ल्यूएचओ 
काहिरा। सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,500 हो गई है तथा आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पूर्वी भूमध्यसागरीय कार्यालय के कार्यवाहक क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक रिक ब्रेनन ने यह जानकारी दी। ब्रेनन ने ब्रीफिंग में बताया कि अभी हमारे पास जो आंकड़े उपलब्ध है उसमें सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में लगभग 4,000 मौतें और लगभग 2,500 लोग घायल हुए हैं और उत्तर-पश्चिम में लगभग 4,500 मौतें और 7,500 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हताहतों की सही संख्या बताना मुश्किल है, क्योंकि यह हर दिन बढ़ रही थी। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गब्बश ने अल-मयादीन ब्रॉडकास्टर को बताया कि सरकार नियंत्रित क्षेत्रों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,414 थी, जबकि अन्य 2,349 घायल हुए थे। 

ये भी पढ़ें :  IND vs AUS : BCCI ने धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया तीसरा टेस्ट मैच, जानें क्यों?

संबंधित समाचार