IND vs AUS : BCCI ने धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट किया तीसरा टेस्ट मैच, जानें क्यों?
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट हो गया है। एक मार्च से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट अब धर्मशाला की जगह इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह एक से मार्च के बीच धर्मशाला में होने वाला था। बीसीसीआई के मुताबिक, एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और पूरी तरह से घास विकसित होने के लिए कुछ समय और लगेगा। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है।
🚨 JUST IN: The venue for the third Test of the Border-Gavaskar Trophy series has been changed.
— ICC (@ICC) February 13, 2023
Details ⬇️#INDvAUS | #WTC23 https://t.co/E7laKXltZH
शेष तीन टेस्ट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है...
- 17-21 फरवरी : दूसरा टेस्ट, नई दिल्ली
- 1-5 मार्च : तीसरा टेस्ट, इंदौर
- 9-13 मार्च : चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का तीसरा टेस्ट जो एक से पांच मार्च तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होना था, वह अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। शाह ने कहा, क्षेत्र में कड़ी शीतकालीन परिस्थितियों के कारण आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और इसके पूरी तरह तैयार होने में समय लगेगा। खराब मौसम ने भी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) की मुसीबत बढ़ाई क्योंकि स्थानीय मैदान कर्मियों को घास उगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।
नवीनतम निरीक्षण से पहले भी बीसीसीआई की पिच एवं मैदान समिति ने एक बार मैदान का दौरा किया था और उस समय भी यह तैयार होने के करीब भी नहीं था। इसके बाद कार्यक्रम तय करने वाली बीसीसीआई की टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि मैच को आवंटित करते हुए मौसम सहित सभी पहलुओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। धर्मशाला स्टेडियम में पिछले एक सत्र में कोई क्रिकेट नहीं हुआ है। इस मैदान पर पिछले दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले थे।
बारिश होने के बाद मैदान को कम ओवरों के मुकाबले के लिए भी तैयार नहीं किया जा सका था। पिच और आउटफील्ड को नए सिरे से तैयार किए जाने के कारण हिमाचल प्रदेश की रणजी टीम अपने घरेलू मुकाबले नादौन में खेल रही है। किसी मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए कुछ मानकों को पूरा करना होता है और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, टी20 अंतरराष्ट्रीय या टेस्ट की मेजबानी से कुछ हफ्तों पहले मैदान पर कम से कम एक प्रतिस्पर्धी मैच आयोजित होना चाहिए।
इंदौर का होल्कर स्टेडियम मौजूदा सत्र में कई प्रथम श्रेणी मुकाबलों और आयु ग्रुप मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। यहां पिछला मुकाबला 12 फरवरी से मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेला गया था। मैच स्थानांतरित करने से दर्शकों को काफी परेशानी होगी। बाहर से आने वाले दर्शक टेस्ट मैच का आनंद लेने के साथ धर्मशाला की खूबसूरती का भी लुत्फ उठाने की उम्मीद कर रहे थे। धर्मशाला भारत का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्थल है क्योंकि यह स्टेडियम धौलाधार पर्वतमाला के करीब बना है। जब भी भारत धर्मशाला में खेलता है तो काफी लोग मैच देखने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से आते हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने भी टेस्ट मैच के साथ मैकलियोगंज का दौरा करने की भी योजना बनाई थी।
होलकर स्टेडियम में अबतक दो टेस्ट मैच हुए
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक दो इंटरनेशनल टेस्ट मैच हुए है। पहला टेस्ट 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दूसरा टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में हुआ था। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।
ये भी पढ़ें : Women's T20 World Cup : Jemimah Rodrigues ने मनाया जीत का जश्न, याद आए 'King Kohli'...देखें Video
