Women's T20 World Cup : Jemimah Rodrigues ने मनाया जीत का जश्न, याद आए 'King Kohli'...देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रविवार (12 फरवरी) को केपटाउन में खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को हराने का पाकिस्तान का सपना अधूरा रह गया। भारतीय टीम की जीत में जेमिमा रोड्रिगेज सुपरस्टार साबित हुईं। जेमिमा ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 31 रन बनाकर जेमिमा रोड्रिगेज का साथ दिया। 

वहीं  जेमिमा रोड्रिगेज ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने जिस तरह का जश्न मनाया उसने विराट कोहली की याद दिला दी। पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद पर जीत दिलाई थी, तो उस समय विराट कोहली हवा में हाथ उठाकर पिच पर दौड़ते हुए नजर आए थे। अब जीत के बाद कोहली के अंदाज में जेमिमा हवा में हाथ उठाकर पर पिच पर दौड़ती दिखीं। 

https://www.instagram.com/p/Colb4psuTdT/?hl=en

आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा रोड्रिगेज और विराट कोहली के जीत के सेलिब्रेट करने वाले मूमेंट्स का कम्बाइंड वीडियो भी शेयर किया है। नीचे आप भी जेमिमा के जीत का जश्न मनाने के अंदाज को देख सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो टीम इंडिया को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 41 रन की जरूरत थी। उस समय जेमिमा रोड्रिगेज ने 30 गेंद पर 33 और ऋचा घोष ने 10 गेंद में 9 रन बनाए थे। इसके बाद जेमिमा और ऋचा ने 18 गेंद में 8 चौके जड़े।

कोहली ने खेली थी यादगार पारी
पिछले साल पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। मेलबर्न में हुए उस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत चार विकेट से मैच अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें :  स्पिनर कुहनमैन के पास दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका: Andrew McDonald

 

संबंधित समाचार