Pakistan: हॉलीवुड में काम करने वाले पहले पाकिस्तानी Zia Mohiuddin का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कराची। पाकिस्तान सिनेमा और टेलीविजन की प्रमुख हस्ती एवं नेशनल एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (नापा) के अध्यक्ष जिया मोहिद्दीन का सोमवार सुबह कराची में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

मोहिद्दीन के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह कुछ समय से बीमार थे और यहां एक अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। उन्होंने आज सुबह 06:30 बजे अंतिम सांस ली। बीस जून-1931 को जन्मे मोहिद्दीन अपने पूरे करियर के दौरान पाकिस्तानी सिनेमा और टेलीविजन के साथ-साथ ब्रिटिश सिनेमा और टेलीविजन पर लोकप्रिय रहे। वह हॉलीवुड में काम करने वाले पहले पाकिस्तानी भी थे। 

उनके कुछ सबसे यादगार प्रदर्शनों में निर्देशक डेविड लीन के साथ लॉरेंस ऑफ अरेबिया, निर्देशक फ्रेड ज़िनेमैन के साथ बीहोल्ड द पेल हॉर्स और निर्देशक जमील देहलवी के साथ इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन शामिल हैं। मोहयद्दीन को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2012 में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया था। 

ये भी पढ़ें:- Earthquake : तुर्की में फिर आया 4.7 तीव्रता का भूकंप, अब तक 34 हजार से अधिक की मौत

संबंधित समाचार