हल्द्वानीः पुस्तकों के लिए धरना, तो कब होगा छात्रों का पढ़ना 

हल्द्वानीः पुस्तकों के लिए धरना, तो कब होगा छात्रों का पढ़ना 

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र नेता संजय जोशी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया। 

छात्रों की मुख्य मांगों में महाविद्यालय के पुस्तकालय में एनईपी की बीए व बीएससी की पुस्तकें जल्द से जल्द उपलब्ध कराने तथा महाविद्यालय की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग शामिल है। छात्र नेता संजय जोशी के कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हमें मजबूरन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ेगा। 

शासन और प्रशासन को धरने की चेतावनी दी गई। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रशासन ने अपने अधिकार क्षेत्र से छात्र निधि के बजट से ढाई लाख रुपए की पुस्तकें तुरंत पुस्तकालय में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। धरने पर चेतन भट्ट, यश कुमार, शोभित कुमार, संदीप टम्टा, अमन बिष्ट, शिवम शर्मा, हर्षित कांडपाल, अक्षय ग्वासिकोटि आदि लोग मौजूद रहे।