कासगंज: गंगा स्नान को गए तीन श्रद्धालु पानी में डूबे, एक की मौत
-तीर्थ नगरी सोरों के श्रद्धालु कछला गंगा घाट पर करने गए थे स्नान
कासगंज, अमृत विचार। कछला गंगा घाट पर रविवार को स्नान करते समय तीन श्रद्धालु पानी में डूब गए, जिनमें से दो को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर बदायूं जिले की उझानी पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। इधर किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
तीर्थ नगरी सोरों के मोहल्ला मड़ई निवासी 15 वर्षीय अर्जुन, 18 वर्षीय मुन्नी और 17 वर्षीय चुन्नू अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए कछला गंगा घाट पर गए थे। वहां जब वे स्नान कर रहे थे तो गहराई तक पहुंच गए और पानी में डूबने लगे उन्होंने बचाव के लिए के पुकारा। आसपास के गोताखोर उनके बचाव के लिए पानी में कूद पड़े। इसमें से अर्जुन और मुन्नी को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि चुन्नू लापता रहा।
काफी प्रयास के बाद चुन्नू का शव निकाला गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बदायूं जिले के उझानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचायतनामा की कार्रवाई की। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव को अपने घर ले आए।
ममेरे भाई बहन हैं डूबने वाले
गंगा नदी में डूबने वाले भाई बहन रिश्ते में ममेरे फुफेरे हैं। ममेरे बेटे की तो मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बचा लिए गए।
ये भी पढ़ें- कासगंज: कपड़े से भरे लोडर वाहन में लगी भीषण आग, 20 लाख का आर्थिक नुकसान
