मुरादाबाद : डायलिसिस यूनिट को मिलेंगी दो और मशीनें, अभी हैं नौ
सौगात : जिला अस्पताल में स्थापित यूनिट में अब तक 26,000 मरीजों ने कराई जांच, 2019 में हुई थी स्थापना
मुरादाबाद ,अमृत विचार। डायलिसिस के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल में बने हीमो डायलिसिस यूनिट में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए दो और नई मशीनें लगेंगी। मार्च से पहले दोनों मशीनें यूनिट में लगेंगी। मौजूदा समय में यूनिट में नौ मशीनें लगी हैं।
जिला अस्पताल में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना मार्च 2019 में हुई थी। यूनिट की शुरुआत नौ मशीनों से की गई थी। इन मशीनों से प्रतिदिन 26 मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है। वर्तमान में करीब 58 मरीजों की डायलिसिस यहां नियमित रूप से चल रही है। यूनिट के मैनेजर अनुराग राज भारती ने बताया कि समय-समय पर मरीजों की जरूरत के हिसाब से प्राइवेट चिकित्सकों को भी बुलाया जाता है। शहर के कई बड़े नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) यूनिट को फ्री सेवा दे रहे हैं। डायलिसिस यूनिट में डॉ. पीके त्यागी भी तैनात हैं। अनुराग ने बताया कि अस्पताल में किडनी मरीजों को बिना किसी फीस के परामर्श से लेकर सभी जांच की जा रही है।
इन बीमारियों से होगा बचाव
टीबी, पोलियो, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डायरिया, व हेपेटाइटिस बी से बचाव होता है।
अभी तक 26,000 डायलिसिस
हीमो डायलिसिस यूनिट की नौ मशीनों से तीन वर्ष में अभी तक 26,000 डायलिसिस की जा चुकी हैं। प्राइवेट अस्पताल में डायलिसिस का खर्च दो से ढाई हजार रुपये तक लिया जाता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को यहां निशुल्क सुविधा मुहैया कराई जाती है।
जिला अस्पताल की हीमो डायलिसिस यूनिट बेहतरीन नियमित कार्य कर रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो और मशीनों की स्वीकृति मिली है। यूनिट में जगह बनाई जा रही है। मार्च से पहले दोनों मशीनों को लगाया जाएगा। - डॉ.प्रवीन शाह, नोडल अधिकारी
विशेष टीकाकरण पखवाड़ा शुरू, 27 तक लगेंगे टीके
मुरादाबाद । मीजल्स-रूबेला को इस साल के आखिर तक जड़ से खत्म करने के लिए सोमवार से विशेष टीकाकरण पखवाड़े के दूसरा चरण का आगाज हुआ। जिले में जन्म से पांच साल तक के 4,45,229 बच्चे हैं। इनमें से जिन बच्चों को वैक्सीन लंबित है उनका टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. सुनील दोहरे ने बताया कि 27 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष पखवाड़े के पहले दिन 208 सत्र लगाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान नियमित सत्र को प्रभावित नहीं किया जाएगा। विशेष टीकाकरण का कार्य नियमित टीकाकरण से अलग दिवसों में किया जाएगा। नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को चिह्नित करने का काम दिसंबर में ही किया जा चुका है। इस काम के लिए आशा, आंगनबाड़ी, शहरी मोबिलाइजर, लिंक सर्वर आदि की मदद ली गयी थी। उन्होंने बताया कि छूटे बच्चों की रिपोर्ट एएनएम के माध्यम से नोडल अधिकारी को दी गई थी। शहर में दूर-दराज के जो भी ऐसे क्षेत्र हैं, जहां से लोग नियमित टीकाकरण कराने के लिए नहीं जाते। उनके लिए विभाग ने विशेष माइक्रोप्लान तैयार किया है, जिससे कोई भी बच्चा किसी भी वैक्सीन डोज के टीकाकरण से वंचित न रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर क्षेत्र में शिक्षकों की बेमेल तैनाती से बेपटरी है शिक्षण व्यवस्था, बेदम साबित हो रहा निपुण भारत अभियान का दावा
