CharDham Yatra 2023: चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा बोझ, यात्रा किराया में बढ़ोतरी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। साल 2023 में चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर महंगाई का असर पड़ेगा।  संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने इस वर्ष से यात्रा किराया पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत संचालित होने वाली परिवहन कंपनियों की बैठक मंगलवार को जीएमओयू ऋषिकेश कार्यालय में आहूत की गई। 

बैठक समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अलग-अलग कंपनियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें तमाम प्रकार की समस्याओं को उठाया गया। खासकर, महंगाई को लेकर बातचीत हुई।

साथ ही, वर्तमान हालात, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई। अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि सभी कंपनियों के इस प्रस्ताव पर सहमति के बाद उसे परिवहन सचिव के पास भेज दिया जाएगा। 

संबंधित समाचार