Women's T20 World Cup : वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बिना भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया
केपटाउन। भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत से अपना अभियान शुरू करने के बाद बुधवार को यहां वेस्टइंडीज की चुनौती का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश आखिरी ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा। उप-कप्तान स्मृति मंधाना के बिना भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। मंधाना उंगली की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पायी लेकिन इस स्टार सलामी बल्लेबाज की वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी होने की संभावना है।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
Well played, @JemiRodrigues 👏👏#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/CWbl2BtOP8
वेस्टइंडीज को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 91 रन लुटा दिए थे। टीम इस मामले में सुधार करना चाहेगी। टूर्नामेंट के आगे बढ़ने उसके सामने मजबूत टीमों की चुनौती होगी। भारतीय टीम ने हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज को दो बार शिकस्त दी है, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनके बल्लेबाजों के बारे में अच्छे से पता है। गेंदबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी में भी कई खामियां दिखी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 18वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़ कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। ऋचा ने अगर यह पारी नहीं खेली होती तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना और मुश्किल होता। बड़े शॉट लगने वाली युवा सालमी बल्लेबाज शैफाली वर्मा भी क्रीज पर सहज नहीं थी।
अंडर-19 विश्व कप में चैम्पियन बनने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाली शैफाली को पाकिस्तान के खिलाफ बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी। स्मृति की जगह पारी का आगाज करने वाली यास्तीका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। जेमिमा रोड्रिग्स की लय में वापसी से भारत ने राहत की सांस ली होगी। जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे से स्ट्राइक रोटेट किया लेकिन उन्हें इस प्रारूप में जरूरत के मुताबिक बड़े शॉट्स के लिए जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा।
टीम में स्मृति की वापसी से हालांकि बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के अपने मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वापसी करने के लिए बेताब होगी। हेले मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। टीम की लगातार हार का सिलसिला पिछले 14 मैचों से चला आ रहा है। टीम को एक बार फिर से अपने कप्तान से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। मैथ्यूज को बड़े मैचों में दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इस मैच में हार से वेस्टइंडीज की टीम क सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जायेगी।
टीमें :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे।
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलीने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ट्रिशन होल्डर, जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, स्टेफनी टेलर , रशदा विलियम्स। मैच का समय : भारतीय समयानुसार शाम 6 . 30 से ।
ये भी पढ़ें : ICC Women's T20I Rankings : जेमिमा और ऋचा ने टी20 रैंकिंग में किया सुधार, स्मृति मंधाना टॉप तीन में बरकरार
