लखनऊ : 2.62 करोड़ से संवरेगा राजकीय अलंकृत पार्क 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। शहर के अलीगंज में बने राजकीय अलंकृत उद्यान पार्क की सूरत जल्द बदलेगी। जिसे उद्यान विभाग 2.62 करोड़ रुपये से विकसित करेगा। इस पार्क के विकास के लिए विभाग ने तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था। जिसमें 2.62 करोड़ रुपये बजट मिलने की सहमति बनी है।

पिछले सप्ताह उद्यान निदेशालय की टीम पार्क की नापजोख कर इस्टीमेट बना चुकी है। शहर के बीचों-बीच यह पार्क उद्यान विभाग के परिसर में पांच हेक्टेयर में बना है। जहां सुबह शाम बच्चे व बड़ों का रोज आना जाना रहता है। जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ ने बताया कि जल्द बजट मिलते ही पार्क का सुंदरीकरण व अन्य कार्य कराएंगे।

यह पार्क लोगों के लिए निशुल्क है। पार्क में खेल-कूद व झूलों के योग कक्षाएं चलेंगी। परिसर में विशेष योगा कक्ष बनेगा। साथ ही ओपेन जिम बनाई जाएगी। रात में पार्क की शोभा रंग-बिरंगी लाइटों से करेंगे।

ये होंगे पार्क में मुख्य कार्य 

- सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल 
- पार्क तक जाने को सड़क व पार्किंग 
- टहलने के लिए इंटरलॉकिंग 
- बेंच व छाया के लिए टीनशेड 
- जानवरों के स्टैचू, दीवारों पर पेंटिंग 
- स्ट्रीट व फसाड लाइट 
- पौधों व गमलों से सजावट       

यह भी पढ़ें : लखनऊ : गोमतीनगर से चलेगी पाटलीपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन

संबंधित समाचार