अयोध्या पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: बाइक सवार दो युयकों को किया गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली पुलिस ने जोगीतारा मऊ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसमें एक जिले और दो पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर से चुराई गई थी।

बुधवार को सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह की पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर जोगीतारा मोड़ के पास से बाइक सवार 18 वर्षीय आदित्य तिवारी उर्फ रौनक तिवारी निवासी जगदीशपुर अरवत थाना महाराजगंज हालपता मिर्जापुर कोड़रा कोतवाली अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर तथा अनुराग उपाध्याय उर्फ पंकज निवासी बहौरापुर कोतवाली टांडा जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया।

इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद बाइक संख्या यूपी 57 डब्ल्यू 7002 की चोरी की रिपोर्ट नगर कोतवाली और बाइक यूपी 45 एन 2280 व यूपी 45 एडी 1410 पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर के कोतवाली अकबरपुर में दर्ज मिली है। दर्ज चोरी के केस में बरामदगी की धारा बढ़ाकर दोनों आरोपियों का चालान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 14 फरवरी को बताया काला दिन

संबंधित समाचार