मुरादाबाद: दिल्ली रोड पर सीए की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार रात ऑफिस से निकल कर घर जाने की तैयारी कर रहे एस चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात अंजाम देने के तत्काल बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस के उच्चाधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं। 

मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एमडीएसआई गार्डन के रहने वाले श्वेताभ तिवारी (53) पुत्र सुधीर तिवारी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। उनका ऑफिस मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित बंसल कांप्लेक्स में है।

रात को भी करीब 9:15 बजे बंसल कांप्लेक्स के गार्ड ने पुलिस को कॉल किया। बताया कि ऑफिस से घर की ओर जाने की तैयारी में जुटे श्वेताभ तिवारी को किसी ने गोली मार दी है। खून से लथपथ है सीए ऑफिस के सामने गिरे पड़े हैं। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर रवाना हो गई। इधर कांप्लेक्स के गार्ड ने श्वेता तिवारी को कुछ ही दूरी पर स्थित एपेक्स अस्पताल में लाया।

वहां सीए को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीए के चेहरे पर दाहिनी कनपटी के नीचे पुलिस को गोली के निशान मिले हैं। वारदात का पता चलते ही एसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व पुलिस के अन्य अफसर एपेक्स अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वारदात की तह तक जाने की कोशिश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है। अब तक की जांच से यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर कौन थे? वारदात बाद वह किधर भाग निकले। पुलिस मृतक के परिजनों की मदद से घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : कानून का फंदा कसते ही सहमे सपाई, डीएम-एसएसपी से मिले

संबंधित समाचार