शाहजहांपुर : 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल जीप से भिड़ी, तीन गंभीर रूप से घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जा रहे तीन छात्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिर्जापुर थानाक्षेत्र के भूड़ा गांव के छात्र नदीम, तौसीफ तथा इजरान परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से कलान जा रहे थे जहां एक विद्यालय में उनका परीक्षा केंद्र था।

उन्होंने बताया कि थरिया गांव के पास एक बोलेरो जीप ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके चलते तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जबकि बोलेरो जीप का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया और अब उसकी तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: शिष्या से रेप का मामला एमपीएमएलए अपर कोर्ट में ट्रांसफर

संबंधित समाचार