कमलनाथ का आरोप, मातृत्व के नाम पर भाजपा ने दिया महिलाओं को धोखा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि पार्टी ने मातृत्व के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया है। 

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए जो 'असत्य पत्र' जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था कि निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100 फीसदी सहायता दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मातृत्व के नाम पर पार्टी की सरकार ने प्रदेश की माताओं के साथ धोखा किया। 

ये भी पढ़ें- झारखंड में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल, धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, गिरिराज बोले- जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले कट्टरपंथी ही ऐसा काम करते

संबंधित समाचार