भारत के 91% विद्यार्थी मानते हैं व्यावसायिक प्रमाणन रोजगार में होगा सहायक: सर्वेक्षण

भारत के 91% विद्यार्थी मानते हैं व्यावसायिक प्रमाणन रोजगार में होगा सहायक: सर्वेक्षण

नई दिल्ली। भारत के 91 प्रतिशत विद्यार्थी मानते हैं कि व्यावसायिक प्रमाणन उनकी नौकरी में सफलता के लिए सहायक होगा जबकि 96 प्रतिशत का मानना है कि इससे स्नातक के बाद रोजगार पाने में मदद मिलेगी। यह जानकारी एक नवीनतम सर्वेक्षण में सामने आयी है।

यह भी पढ़ें- मुकदमेबाजी की वजह से कार शेड निर्माण में हो रही देरी, जनता का पैसा जा रहा जाया : मुंबई मेट्रो

ऑनलाइन अध्ययन मंच कोर्सरा द्वारा कराए गए अध्ययन के मुताबिक भारतीय नियोक्ता ऑस्ट्रेलिया,ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के अपने समकक्षों के मुकाबले नौकरी पर रखने का फैसला करने के दौरान व्यावसायिक प्रमाणनन को अधिक महत्व देते हैं। यह सर्वेक्षण ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 11 देशों के करीब पांच हजार विद्यार्थियों और नियोक्ताओं पर किया गया है।

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ दुनिया के अन्य देशों के औसत 90 प्रतिशत के मुकाबले भारत के 91 प्रतिशत विद्यार्थी मानते हैं कि व्यावसायिक प्रमाणन उन्हें नियोक्ताओं के सामने खड़े होने और स्नातक के बाद रोजगार पाने में सहायक साबित होगा।’’

वैश्विक साझेदारों के 88 प्रतिशत के मुकाबले 92 प्रतिशत भारतीय मानते हैं कि व्यावसायिक प्रमाणन उम्मीदवार की रोजगार क्षमता को बढ़ा देते हैं जो इंगित करता है कि वे उम्मीदवारों को रोजगार देते वक्त व्यावसायिक प्रमाणान को प्राथमिकता देते हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘

सर्वेक्षण में शामिल 91 प्रतिशत विद्यार्थियों का मानना है कि व्यावसायिक प्रमाणन उन्हें नौकरी मिलने के बाद पेशेवर मंच पर सफल होने में मदद करेगा जबकि वैश्विक स्तर पर ऐसा मानने वालों का औसत 86 प्रतिशत है।’’ अध्ययन के मुताबिक, ‘‘भारतीय नियोक्ता (85प्रतिशत) व्यावसायिक प्रमाणन को अपने ऑस्ट्रेलियाई, ब्रिटिश, जर्मन और फ्रांसीसी नियोक्ताओं (71 प्रतिशत)के मुकाबले अधिक महत्व देते हैं।’’

यह भी पढ़ें- CVC ने वापस लिया भ्रष्टाचार जांच में सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा रोकने संबंधी आदेश 

ताजा समाचार

Auraiya: झूठे मुकदमों से तंग आकर देश के सिपाही ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, सीबीसीआईडी जांच की मांग की
प्रयागराज : मतदान केन्द्र सरकारी दफ्तर पर पीएसी नैनी का अवैध कब्जा
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग
लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी