खटीमाः घर व दुकान से हजारों का माल उड़ाने वाला युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। नगर के वार्ड संख्या 6 गोटिया में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व माल उड़ा दिया। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी व सामान बरामद कर लिया है।

दुकान मालिक सुभान ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 13 फरवरी की रात को वह दुकान बंद कर अपने मामा की शादी में बरेली गया था। बुधवार को वह जब वापस घर लौटा और दुकान खोली तो दुकान की तिजोरी टूटी व सामान बिखरा था। दुकान के सीसीटीवी कैमर में देखा तो पता चला कि दुकान व घर में चोरी हुई है। दुकान से 3500 रुपये व घर का सामान गायब मिला। वह सीसीटीवी की फुटेज लेकर कोतवाली पहुंचा। 

कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की तो आरोपी वार्ड संख्या 6, चंद्रवाटिका के पास इस्लामनगर निवासी शमीम का लिप्त होना पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 3150 रुपये और घर का सामान बरामद किया। आरोपी का थाने व बाहरी जिलों में भी अपराधिक इतिहास रहा है। 

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले के थाना गंगनहर व कोतवाली पीलीभीत में भी मुकदमे दर्ज हैं। जबकि आर्म्स एक्ट के दो वाद खटीमा में दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसएसआई कुमार, एसआई संदीप पिलख्वाल, कांस्टेबल दीपक कुमार, शाहनवाज शामिल रहे।

संबंधित समाचार