रामनगरः NCC परीक्षा में शामिल नहीं करने पर छात्र संघ अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की धमकी
रामनगर, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को सी-प्रमाणपत्र की परीक्षा में बैठने न देने को लेकर छात्रों ने न केवल हंगामा काटा बल्कि छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मेहरा ने आत्मदाह करने की धमकी दी।
छात्र संघ अध्यक्ष आशीष मेहरा की इस धमकी से महाविद्यालय प्रशासन सदमें में है। छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा का आरोप है कि महाविद्यालय में एनसीसी के 58 कैडेट्स हैं जिनमें से 43 कैडेट्स को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसके लिए एनसीसी अधिकारी व महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से संलिप्त हैं।
उधर, छात्र संघ अध्यक्ष की घोषणा के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने उनको समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान छात्रों ने धरना देकर नारेबाजी भी की। बाद में आश्वासन मिलने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष मेहरा मान गए।
सहायक एनसीसी अधिकारी डीएन जोशी ने बताया कि जिन कैडेट्स की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी। अब एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी ने निर्देश दिया है कि जो बच्चे परीक्षा देने से वंचित है उन्हें अगले सत्र में परीक्षा देने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
इस दौरान धीरज रावत, खुशी शर्मा, तुषार जैड़ा, अमन बिष्ट, पीयूष रावत, हीरा भंडारी, दीपांशु सत्यवली, ललित कडाकोटी, किशन ठाकुर मौजूद रहे।
