सीतापुर: शांतिपूर्ण संपन्न हुई पहले दिन बोर्ड परीक्षा, नहीं पकड़ा गया कोई नकलची

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी के पेपर में मिला-जुला रहा परीक्षार्थियों का नजरिया

अमृत विचार, सीतापुर। गुरुवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा पहले दिन जिले में सकुशल संपन्न हुई| परीक्षा के दौरान कोई नकलची पकड़ा गया।  दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जिसमें हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिंदी की परीक्षा दी। वहीँ अपराह्न 2 बजे से सायं 5.15 तक चली द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा दी। 

हाईस्कूल की हिंदी के परीक्षा में छात्रों के 70 नंबर के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर को भरने के लिए छात्रों को ओएमआर शीट दी गयी और लिखित प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए अलग से उत्तर पुस्तिका दी गयी। जिले में 152 परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा में हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत 52541 परीक्षार्थियों में से 49335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 29108 बालक और 23433 बालिकाएं शामिल रहीं । जबकि 2248 बालकों और 958 बालिकाओं ने पहले दिन की परीक्षा छोड़ दी। 

वहीँ द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत 36363 परीक्षार्थियों में से 33948 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 20022 बालकों ने और 16341 बालिकाओं ने परीक्षा दी। वहीं 2415 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिसमें 1708 बालक और 707 बालिकाएं अनुपस्थित रहीं। 

ये भी पढ़ें -रेलवे होली पर यात्रियों को देगा विशेष सुविधा, हरदोई स्टेशन से गुजरेगी यह फेस्टीवेल ट्रेन  

संबंधित समाचार