लखनऊ : कोरोना काल में ली गई स्कूल फीस का 15 प्रतिशत होगा वापस, करोड़ों लोगों को मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। योगी सरकार के एक आदेश से करोड़ों लोगों को राहत मिलना तय माना जा रहा है। कोरोना काल में छात्र-छात्राओं से ली गई स्कूल फीस की 15 प्रतिशत धनराशि वापस करनी होगी। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन को यह धनराशि वापस करनी होगी। इसके लिए गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि यदि विद्यार्थी उसी स्कूल में पढ़ रहा है,जिसमें वह कोरोना काल के दौरान पढ़ाई कर रहा था,तो फीस समायोजित की जायेगी। स्कूल प्रशासन कोरोना काल में ली गई फीस का 15 प्रतिशत हिस्सा मौजूदा फीस में समाहित करेगा। यदि छात्र ने स्कूल छोड़ दिया है। तो उसको फीस वापस दी जायेगी। यह आदेश सभी बोर्डो के स्कूलों पर लागू होगा। कोरोना काल यानी की शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूलों द्वारा ली गई फीस का 15 प्रतिशत मौजूदा सत्र में समायोजित करना होगा,लेकिन यह नियम कोरोना काल में वसूली गई अधिक फीस पर लागू होगा। जिन निजी स्कूलों ने शुल्क में वृद्धि की थी,उन्हें 15 प्रतिशत धनराशि वापस करनी होगी।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने साल 2020 में 27 अप्रैल को आदेश जारी कर कहा था कि छात्रहित में  सभी बोर्ड के विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शुल्क वृद्धि नहीं की जायेगी। यह आदेश लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई आपात स्थितियों को देखते हुये दिया गया था,लेकिन उसके बाद भी कई निजी स्कूलों द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 48 घंटे में पांच डिग्री बढ़ा तापमान, अगले दो दिन दिखेगा कोहरे का असर

संबंधित समाचार