Ind Vs Aus : ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने नागपुर में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करके सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने मैट रेनशा की जगह ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड की जगह मैथ्यू कुहनमैन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है। 

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने यहां 34-टेस्ट खेले हैं जिनमें से उसे 13 में जीत व 6 में हार मिली है जबकि 15-मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-टेस्ट खेले हैं जिनमें से 3-मैच में जीत व 1 में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली में शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए पिछले टेस्ट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं।

संबंधित समाचार