VIDEO : पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल गिरफ्तार, सेल्फी को लेकर हुई थी लड़ाई
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई करने वाली सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ओशिवारा पुलिस ने की है। गिरफ्तारी के बाद सपना गिल का मेडिकल भी कराया गया। जानकारी के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) February 16, 2023
सेल्फी को लेकर शुरू हुआ सारा विवाद
अधिकारी ने बताया कि यह मामला 15 फरवरी को मुंबई के सहारा स्टार होटल का है, जब सेल्फी लेने के इच्छुक आरोपियों ने क्रिकेटर को घेर लिया, जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवाई लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर Prithvi Shaw की कार पर हमला, सेल्फी लेने पर हुआ विवाद, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
