शाहजहांपुर: गन्ना व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला, लूटे दो लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

निगोही, अमृत विचार। बहन के घर नगदी लेकर जा रहे गन्ना व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने व्यापारी को लहूलुहान करने के बाद उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश फरार भी हो गए। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। घायल व्यापारी को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मोटरसाइकिल जीप से भिड़ी, तीन गंभीर रूप से घायल 

थाना निगोही क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी निवासी सोनू मिश्रा गन्ना व्यापारी हैं। सोनू की बहन प्रभा पांडेय बरेली के कस्बा फरीदपुर में रहती हैं। उन्हे किसी काम के लिए रुपयों की जरूर थी। जिसके लिए उन्होंने अपने भाई सोनू से रुपये मांगे थे। शनिवार सुबह सोनू मिश्रा नगदी लेकर अपनी बाइक से फरीदपुर जाने को निकले थे।

सुबह करीब सात बजे निगोही के बिछौली रेलवे अंडरपास के पास आए बाइक सवार बदमाशों ने इन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशो ने सोनू मिश्रा के सिर पर तमंचे के बट से वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।

बदमाश बैग छीन कर मौके से भाग निकले। सोनू ने घर वालों को सूचना दी। परिवार के लोग वहां आ गए। थाने जाकर उन्होंने घटना की जानकारी दी। सुबह सुबह हुई लूट को घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गई युवक की जान, मोबाइल से हुई शिनाख्त

संबंधित समाचार