अल्मोड़ा: कर्मचारी पर बर्तन की दुकान से चोरी का मुकदमा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के मुख्य बाजार में स्थित बर्तन की एक दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दुकान स्वामी ने दुकान में लंबे समय से कार्य कर रहे कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
नगर के कारखाना बाजार स्थित अनोखेलाल राधे मोहन नाम से संचालित दुकान स्वामी हर्षित अग्रवाल ने तहरीर में कहा कि उनकी दुकान में दस साल के राजेंद्र बिष्ट काम करता है। वह कुछ समय से दुकान के सामान में हेराफेरी कर रहा था। सीसीटीवी में उसे दुकान से पैसे चोरी करते भी देखा गया।
कर्मचारी से गोदाम में रखे सामान के कम होने के बारे जानकारी मांगी गई तो वह जवाब देने के बजाया पिछले पांच दिनों से फरार है। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
