काशीपुर: 19 फरवरी से दो महीने तक बंद रहेगी आवाजाही
काशीपुर, अमृत विचार। सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी पुल में मरम्मत के चलते 19 फरवरी से करीब 2 महीने तक यहां से आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी पुल में दरारे आ गई है। जिसके चलते हादसों की संभावनी बनी हुई है। पुल की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 19 फरवरी से करीब 2 महीने तक के लिए कोसी पुल पर आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कोसी पुल से छोटे तथा बड़े वाहनों का आवागमन बंद किया गया है, ताकि कोसी पुल की मरम्मत कार्य बरसात से पहले किया जा सके।
