अल्मोड़ा: शिकायत पर भी पानी की लाइनों की मरम्मत नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लंबे समय से लाइनों के लीक होने से हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पेयजल किल्लत की समस्या से जूझ रहे अल्मोड़ा नगर में जगह-जगह पानी की लीकेज लाइनें लोगों की दिक्कत बढ़ा रही हैं। नगर के कई हिस्सों में जहां लीकेज से पानी सड़कों और पैदल रास्तों में बहता रहता है। वहीं कई बार की शिकायतों के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 

अल्मोड़ा नगर में लंबे समय से लाइनों के लीक होने से हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नगर के पटाल बाजार, धारानौला, थपलिया, माल रोड, खत्याड़ी, जाखन देवी समेत अधिकांश स्थान ऐसे हैं, जहां अक्सर लीकेज लाइनों से पानी बर्बाद होता रहता है, लेकिन लीकेज रोकने व पानी की बर्बादी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी ही साबित हो रहे हैं।

यह हाल तब है जब नगर को जरूरत का पानी नहीं मिल पा रहा है। इस बार बारिश और बर्फबारी भी कम होने की वजह से लोग अभी से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां हर रोज सोलह एमएलडी के सापेक्ष महज आठ से दस एमएमलडी पानी ही लोगों को मिल रहा है। जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभाग की लापरवाही अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। 

 

संबंधित समाचार