हल्द्वानी: चोरों ने डेंटल क्लीनिक से उड़ाई नगदी व कागजात

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोरों ने फतेहपुर रोड स्थित एक डेंटल क्लीनिक में नगदी और जरूरी कागजातों पर हाथ साफ किया है। मामले में क्लीनिक संचालिका ने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। डॉ. शिवानी डिमरी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 15 फरवरी को वह घर पर थी।

क्लीनिक चलाने में सहयोग करने वाली अनीता जोशी को उस दिन कालाढूंगी स्थित दूसरे क्लीनिक में भेजा था। सुबह लगभग नौ बजे अनीता क्लीनिक का दरवाजा बंद कर चली गई। शाम लगभग साढ़े चार बजे जब वह वापस लौटी तो देखा कि क्लीनिक का दरवाजा खुला है।

अंदर जाकर देखा तो गल्ले से 10300 रुपये व कुछ कागजात गायब थे। उन्होंने अपने पति डॉ. अर्पित विशिष्ट के साथ भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार