बाजपुरः एक साथ जली सास और बहू की चिता, सड़क हादसे में हुई थी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत का शिकार हुईं ग्राम टांडा अमीचंद निवासी सास कौशल्या कौर व बहू जसवंत कौर का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। शनिवार को गमगीन माहौल में दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है। 

मां कौशल्या कौर को उसके बड़े बेटे कुलवीर सिंह, जबकि जसवंत कौर को उसके भाई बबलू सिंह द्वारा मुखाग्नि दी गई। एक साथ घर से दो शवों की अंतिम यात्रा शुरू हुई तो पूरा माहौल करुण क्रंदन से गूंज उठा। वहीं, पहुंचे भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, ग्राम प्रधान महेश राठौर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमित चौहान, सतवंत सिंह, करमजीत सिंह, रितेश शर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंच शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

बता दें कि ग्राम टांडा अमीचंद निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर (30) पुत्र रंजीत सिंह 17 फरवरी को बाइक पर अपनी पत्नी जसवंत कौर (24) व मां कौशल्या कौर (65) एवं चार वर्षीय पुत्र जशनजीत सिंह के साथ विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम महोली जंगल गया था।

देर रात घर वापस लौटते वक्त बरहैनी-बन्नाखेड़ा मार्ग पर ग्राम खंबारी के नजदीक अचानक बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे चारों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। हादसे में बुरी तरह घायल हुए सास-बहू की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बलविंदर सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया था जिसका अभी भी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।