Netherlands: नीदरलैंड ने जासूसी के आरोप में रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित, 10 कर्मचारियों को छोड़ना होगा देश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हेग। नीदरलैंड सरकार ने शनिवार को जासूसी के आरोप में रूस के कई राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की। विदेश मंत्री वोपके होकेस्ट्रा ने कहा कि मॉस्को में डच दूतावास में काम करने वाले राजनयिकों की संख्या की तुलना में नीदरलैंड हेग में रूस के दूतावास में अधिक राजनयिकों को काम करने की अनुमति नहीं देगा।

 उन्होंने कहा कि रूसी दूतावास के करीब 10 कर्मचारियों को नीदरलैंड छोड़ना होगा। एम्स्टर्डम में रूसी व्यापार कार्यालय 21 फरवरी से बंद हो जाएगा। इसके अलावा सेंट पीटर्सबर्ग में डच वाणिज्य दूतावास 20 फरवरी से बंद हो जाएगा। होकेस्ट्रा ने कहा कि मास्को में डच दूतावास खुला रहेगा। 

रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने बताया कि डच सरकार के इस निर्णय के बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह नीदरलैंड द्वारा अपने राजनयिकों की संख्या को सीमित करने के फैसले का जवाब देगा। नीदरलैंड ने मार्च 2022 में कथित जासूसी के लिए 17 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। इसके जवाब में रूस ने तब 15 डच राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- Israel ने Syria's की राजधानी दमिश्क पर किए हवाई हमले, पांच की मौत

संबंधित समाचार