विधानभवन में प्रदर्शन पर बोले केशव मौर्य- अराजकता सपा की पहचान, विकास हमारा एजेंडा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। विधानभवन परिसर में बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। सपा विधायक जातीय जनगणना समेत सत्र में जनसमस्याओं को लेकर समय बढ़ाये जाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सपा विधायकों ने धरना भी दिया है। सपा के धरने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा की पहचान अराजकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी अपनी या जनता से जुड़े मुद्दे पर बात करनी है तो वो विधानसभा में कहे,इस तरह से प्रदर्शन करना सर्वथा अनुचित है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का एजेंडा केवल विकास है और विपक्ष इसको पचा नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा है ही नहीं इसलिए इस तरह के बेकार प्रदर्शन में वो खुद को व्यस्त रखे है। केशव मौर्य ने शिवपाल यादव को लेकर कहा कि शिवपाल जी अखिलेश को सन्देश देना चाह रहे हैं कि वो नेता विपक्षी दल का अपना पद उन्हें सौंप सकते हैं।      

ये भी पढ़ें - राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा UP विधानसभा का बजट सत्र, हंगामे के आसार

संबंधित समाचार