VIDEO : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया अपने आवास पर पत्थरों से हमले का आरोप
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नयी दिल्ली के अशोक रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया। ओवैसी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
It’s concerning that this has happened in a so-called “high security” zone. I’ve submitted a complaint to the cops & they’ve reached my residence pic.twitter.com/8IO5IhqvmK
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 19, 2023
उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और कहा, मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर से हमला हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गये। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा, यह चिंताजनक है कि एक तथाकथित उच्च सुरक्षा जोन में इस तरह की घटना हुई है। मैंने पुलिस को एक शिकायत सौंपी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें : शिवसेना के Twitter हैंडल और Website को उद्धव ठाकरे कैंप ने किया डिलीट
