शिवसेना के Twitter हैंडल और Website को उद्धव ठाकरे कैंप ने किया डिलीट

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुंबई। उद्धव ठाकरे कैंप ने शिवसेना का नाम और सिंबल जाने के बाद शिवसेना का ट्विटर हैंडल और शिवसेना की वेबसाइट दोनों को डिलीट कर दिया है। ट्विटर हैंडल और वेबसाइट दोनों ही शिवसेना के नाम से थी, जिसे उद्धव ठाकरे कैंप हैंडल करता था। उद्धव कैंप ने EC के फैसले के बाद ये कदम उठाया है।  बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिवसेना पार्टी के नाम और चिन्ह धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे के दावे को मंजूरी दी थी। इसके बाद ही ये बात सामने आई कि ठाकरे कैंप ने शिवसेना का ट्विटर हैंडल और शिवसेना की वेबसाइट दोनों को डिलीट कर दिया।

दरअसल चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम को शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी।

हालांकि चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के नाम और चिन्ह धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे के दावे को मंजूरी देने के बाद ये खबर भी सामने आई कि उद्धव ठाकरे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं शिंदे गुट द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट यानी विरोध पत्र दाखिल करने की खबरें हैं। इसका मतलब ये है कि अगर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई तो कोर्ट शिंदे गुट को सुने बिना कोई फैसला नहीं देगी। 

ये भी पढ़ें : Breaking News: शिवपाल यादव के साथ विधानभवन में धरने पर बैठे सपा विधायक, पुलिस से हुई जोरदार भिड़ंत

संबंधित समाचार