Breaking News: शिवपाल यादव के साथ विधानभवन में धरने पर बैठे सपा विधायक, पुलिस से हुई जोरदार भिड़ंत
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा से बड़ी खबर है। विधानभवन के गेट नंबर एक पर समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए हैं। मार्शल और स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के साथ सपा विधायकों की जोरदार धक्का-मुक्की जारी है। शिवपाल यादव के साथ विधायक विधानभवन में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर जाकर सत्र चलाने में जनसमस्याओं का समय बढ़ाये जाने को लेकर हाथों में तख्ती लेकर अपना विरोध दर्ज करने निकले थे। जिन्हें विधानभवन के अंदर वाले गेट पर रोक दिया गया। कई विधायकों को सुरक्षाकर्मियों ने विधानभवन से बाहर निकाल दिया है। मीडिया के साथ भी धक्कामुक्की जारी है। विधानभवन में भारी पुलिस फोर्स पहुँच गयी है और सपा विधायकों को घेर लिया गया है। सभी से धरना ख़त्म करने की अपील की जा रही है।
ये भी पढ़ें - राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा UP विधानसभा का बजट सत्र, हंगामे के आसार
